Renuka Goswami

Life Lesson

बड़े काम की हैं, जया किशोरी जी ये सरल बातें

भजन मार्ग से भगवान को प्राप्त करने का सरल पथ दिखाने वाली जया का जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। श्रीकृष्ण भक्त मीरा बाई के जीवन से प्रभावित हुई जया किशोरी को आज के दौर की मीरा बाई कहा जाता है।

अगर आप अपने जीवन में सकारात्मकता चाहते हैं, तो जया किशोरी की ये कहावतें आपको इंस्पायर करेंगी साथ ही एक अतुल्य प्रेरणा से भी भर देंगी। आइए उनके कुछ सरल लाइफ लेसन जानते हैं। 

जया किशोरी कहती हैं “जीवन में अपनी हर छोटी से छोटी जीत की खुशियां मनाएं” संयम से जीवन में संतुलन बनाइए और कभी हौसला मत खोइए, और फिर विजय आपकी ही होगी।

जश्न मनाएं

जया किशोरी कहती हैं “आप जब कभी गिरे, तो किसी और के आने का और आकर उठाने का इंतजार मत करिए। खुद संभलिए, और खड़े हो जाइए। स्वयं का सपोर्ट सिस्टम बनिए।”

खड़े रहें 

चिंता को त्याग दें तो आपका काम बेहद आसान हो जाता है। चिंता का त्याग सकारात्मक रहने से सारी  प्रकृति भी आपकी विजय के लिए प्रयास करती है।

विश्वास करिए

निराशा से घिरे लोगों के लिए जया कहती हैं “ दुनिया आपको आपसे ज्यादा नहीं जानती। इसलिए कभी भी खुद की कीमत तय करने का हक किसी को न दें और अपना मूल्य स्वयं पहचानें।”

अपनी कीमत तय करें

जया किशोरी कहती हैं कि जब कभी आप नकारात्मकता और सकारात्मकता के बीच घिरे हों तो सकारात्मकता को चुनें। इससे आपका जीवन आसान हो जाएगा।”

सकारात्मकता को चुनें