प्रतिमा सिंह
कई केमिकल वाले रंग स्किन और बालों के ड्राई कर सकते है। ऐसे में कुछ DIY ब्यूटी तेल को इन रंगों के नुकसान से बचने अभी से लगाना शुरू कर दें।
टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं।
DIY ट्री ट्री ऑयल बनाएं
इसे बनाने के लिए दो बड़े चम्मच जोजोबा तेल, 6-7 बूंदे टी ट्री ऑयल, 2-3 बूंदे चंदन का तेल और एक बड़े चम्मच गुलाब के तेल की जरूरत होती है।
ज़रूरी सामग्री
सभी सामग्रियों को एक छोटे से बोतल में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद बॉटल को शेक करें। इसे सोने से पहले इस चेहरे अप्लाई कर लें।
बनाने का तरीका
मुंहासे के इलाज के लिए लैवेंडर के तेल का कोई तोड़ नहीं है। इसमें विटामिन और कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो बैक्टीरिया को मार सकते हैं ।
DIY लैवंडर ऑयल
इसके लिए 1 चम्मच बादाम तेल, 10-12 बूंदे लैवंडर ऑयल, 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल, 5 चम्मच ऑरेंज जूस, 2 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच शहद चाहिए।
ज़रूरी सामग्री
इसे बनाने के लिए एक खाली बोतल में संतरे का रस डाले और फिर इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल के साथ ही सभी सामग्रियों को डालकर किसी स्टिक से मिक्स करें।
बनाने का तरीका
एक्सपर्ट के अनुसार, इस तरह के ऑयल्स को रात में सोने से पहले लगाना अधिक फायदेमंद होता है, लेकिन फेशियल ऑयल की कुछ बूंदे ही चेहरे पर लगाना चाहिए।
ध्यान रखें यह बातें
प्रतिमा सिंह