प्रतिमा सिंह
उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन में इलास्टिन और कोलेजन की कमी होने लगती है,जिससे त्वचा ढ़ीली पड़ने लगती है।
ऐसी स्थिति में एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अच्छे रिजल्ट के लिए इसका सही चुनाव करना जरूरी है।
नियासिनमाइड, अमीनो पेप्टाइड्स, ग्लिसरीन युक्त यह नाइट क्रीम उम्र बढ़ने वाली त्वचा के लिए सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स से एक है।
Olay Regenerist Night Recovery Cream
विटामिन C और ग्लिसरीन से बनी यह अल्ट्रा-मॉइस्चराइजिंग एंटी-रिंकल नाइट क्रीम उम्र बढ़ने वाली त्वचा के लिए बेस्ट है।
Neutrogena Triple Age Repair cream
विटामिन C-एंटीऑक्सीडेंट गुणों से युक्त यह नाइट क्रीम महीन रेखाओं, झुर्रियों और अनईवन स्किन टोन के लिए बेहतरीन है।
Derma-E Vitamin C night cream
यह आपकी स्किन को हाइइ़्रेट करके रातभर में ग्लोइंग बना सकती है। इसको रात में लगाकर सोने से ज्यादा फायदा हो सकता है।
L'Oréal Paris Revitalift Night Moisturizer
यह क्रीम आपकी स्किन की चमक बढ़ाती है और रेडनेस कम करती है। आप इसे डे क्रीम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Epic Organic night repair cream
यह पैराबेन और मिनिरल ऑयल से मुक्त एंटी एजिंग क्रीम में से एक है, जो आपकी स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाती है।
WOW Anti Aging Night Cream
पावरफुल एंटी एजिंग रेनीटोल एक्टिव वाली यह नाइट क्रीम डेड सेल को निकाल कर स्किन रीजनरेशन में मदद करती है।
Pond's Age Miracle Cream