प्रियंका शर्मा
घरों में गर्मियों के समय नींबू का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, कई बार अगर नींबू को यूज न कर पाए तो वो फ्रिज में ही सूख जाते है।
ऐसे ज्यादातर लोग मजबूरी में सूखे नींबू को फेंक देते है। जबकि, इन्हें फेंकने की जगह अलग-अलग कामों में यूज किया जा सकता है। जैसे-
लेमन पील पाउडर
ब्लेंडर की मदद से सूखे नींबू का पाउडर बना लें। ये स्किन केयर में बहुत मदद करता है। इसे बॉडी स्क्रब और फेस पैक के तौर पर भी यूज कर सकते है।
चॉपिंग बोर्ड की सफाई
चॉपिंग बोर्ड रोज बहुत से कामों में यूज होता है, ऐसे में इसकी अच्छे से सफाई भी जरूरी है। आप सूखे नींबू को काट कर उसे चॉपिंग बोर्ड पर अच्छे से रगड़ कर साफ करें।
इंस्टेंट शिकंजी
सूखे नींबू में अगर कुछ रस बाकी हो तो उसे निकालकर इसमें थोड़ी शक्कर, सेंधा नमक मिला लें और इसे जमने दें। अब इसकी शिकंजी बनाकर पींए।
फुट स्क्रब
सूखे नींबू को फुट स्क्रब के तौर पर यूज कर सकते है। सूखे नींबू को काट कर पैरों की उंगलियों और एड़ियों पर अच्छे से रगड़े, इससे आपके पैर साफ हो जाएंगे।
चिकने बर्तन धोने में
कई बार खाना बनाने के बाद बर्तन में चितनाहट आ जाती है जो आसानी से जाती नहीं। इससे छुटकारा पाने के लिए सूखे नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्लीनिंग एजेंट
सूखे नींबुओं को काट कर इसमें नमक मिलाएं और फिर पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर यूज करें। यह घोल को घर की सफाई में क्लीनिंग एजेंट का काम करता है।
खाने में यूज
सूखे नींबुओं को काट कर पानी में डाल कर पीया जा सकता है। साथ ही हर्बल टी, सूप, स्टू बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रियंका शर्मा