हमारी उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं शुरू हो जाती है।
जिसमें झुर्रियां, काले दाग, धब्बे पड़ जाना, स्किन का ढीला पड़ जाना आदि शामिल है।
चेहरे की स्लिमिंग और टाइटनिंग जैसे फैसिलिटी से फायदे बिना सर्जरी के ही हासिल करवा सकती है।
यह योग आपके माथे पर हो रहे रिंकल्स को कम करने में आपकी मदद करता है।
रिंकल्स फ्री माथा
गर्दन की मसल्स को टोन करता है और साथ ही साथ टाइट भी करता है।
जिराफ नेक
यह योग गले में हो रही झुर्रियों को कम करने में आपकी मदद करेगा।
चिक लिफ्ट
चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और हेल्दी और जवान ग्लो पाने में भी मदद करता है।
फिश फेस
इन 5 बीमारियों का करती हैं खात्मा करती हैं पूदीने की हरी पत्तियां