निक्की कुमारी
lifestyle
पर्याप्त पोषण ना मिलने और केमिकलयुक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे पर दाग-धब्बे निकल सकते हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें दाग-धब्बे कम करने के लिए क्या करें?
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी के फेस पैक से दाग-धब्बे हल्के किए जा सकते हैं। हल्दी और शहद को मिक्स करके लगाएं और 30 मिनट बाद फेस वॉश कर लें। इससे दाग-धब्बे कम होते हैं।
हल्दी लगाएं
यह दाग-धब्बों के साथ ही टैनिंग को भी कम करने में मददगार है। वहीं, टमाटर सन डैमेज को कम करने में भी असर दिखाता है। इसे नींबू के साथ मिक्स करके लगाएं और फिर चेहरा साफ कर लें।
टमाटर का रस
कच्चा दूध चेहरे को क्लेंजिग गुण देता है और डेड स्किन सेल्स हटाने में असरदार है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगते हैं। इसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें।
कच्चा दूध लगाएं
आलू को घिसकर उसके रस को रूई में लेकर दाग-धब्बों पर मलें। इसे 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाएं। हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरह आलू के रस को चेहरे पर मल सकते हैं।
आलू का रस
त्वचा को एक्सफोलिएट करने में पपीते का असर कमाल का दिखता है। चेहरे पर लगाने के लिए पपीते को छोटे टुकड़ों में काटें और पीसकर स्किन पर फेस मास्क की तरह लगा लें। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाएं।
पपीता लगाएं
इसके लिए आप नींबू का रस लें। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और फिर रूई की मदद से झाइयों और दाग धब्बों पर लगाएं। 5-10 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। नींबू का रस चेहरे के रंग को हल्का करने में मदद कर सकता है।
नींबू का रस
निक्की कुमारी
बालों में ऐसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी, लंबे और घने होंगे बाल: Multani Mitti For Hair Benefits