निक्की कुमारी

lifestyle

बालों में ऐसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी, लंबे और घने होंगे बाल: Multani Mitti For Hair Benefits

आप लंबे बालों के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए अपनी स्टाइल गाइड से जानिए बालों को लंबा करने के लिए मुल्तानी मिट्टी लगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका-

एलोवेरा जेल स्कैल्प को जड़ से पोषण देने का काम करता है। इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। 

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल

इसके लिए सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिला लें। इसमें पानी मिलाएं। इस पैक को अपने बालों पर 1 घंटे के लिए लगाएं। इसके सूख जाने पर बालों को नॉर्मल पानी की मदद से साफ कर लें।

कैसे करें अप्लाई

इन तीनों चीजों को मिलाकर लगाने से बालों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। इसे नियमित इस्तेमाल करने से बालों को लंबा करने में मदद मिलती है।इससे बालों की रूसी भी दूर होती है। 

मुल्तानी मिट्टी, दही, नींबू का रस लगाएं

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में चार चम्मच दही, एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके साथ ही इसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इसे अपने स्कैल्प और बालों की लेंथ पर अच्छे से लगाएं। इसे अपने बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए रखें।

कैसे करें अप्लाई

इस पैक को लगाने से आपके बाल शाइनी और लंबे हो सकते हैं। इसे लगाने से आपको बहुत ही जल्दी फर्क दिखेगा।  इसे हफ्ते में 2 बार लगाने से आपको जल्दी ही फर्क नजर आएगा। 

मुल्तानी मिट्टी, करी पत्ता हेयर मास्क

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो बड़े चम्मच दही मिलाकर उसमें करी पत्ता का पेस्ट मिलाकर लगाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके बालों पर लगाएं। इसे अपने बालों पर और स्कैल्प पर अच्छे से अप्लाई करें। 

ऐसे करें अप्लाई 

निक्की कुमारी

एथनिक आउटफिट के साथ पहनें ये मिरर वर्क चूड़ियां, हर कोई करेगा तारीफ: Mirror Work Bangles