प्रतिमा सिंह
_____
घर से निकलते वक्त पर्स में कुछ चीजें रख लेने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है।
आपका पर्स कभी धन से खाली न हो, तो इसके लिए आप वास्तु के अनुसार अपने पर्स में ये चीजें रख सकते हैं।
आपको पर्स में लक्ष्मी माता की एक कागज की फोटो रखनी चाहिए। लेकिन तस्वीर को समय-समय पर बदलते रहें।
इसके अलावा आप अपने पर्स में श्रीयंत्र भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके पर्स में हमेशा पैसे भरे रहेंगे।
यदि आप अपने पर्स में अक्षत (अखंडित चावल के दाने) रखते हैं तो इससे आपको विशेष लाभ मिल सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार फिटकरी सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है, इससे धन व्यर्थ के कामों में खर्च नहीं होगा।
पर्स में बिल, रसीद या टिकट आदि रखने से विवाद बढ़ सकता है। वहीं रात में सोते समय पर्स को कभी भी सिरहाने न रखें।
प्रतिमा सिंह