Lohri Fashion Tips: लोहड़ी पर स्टाइलिश दिखने के लिए देखें आउटफिट आइडियाज

प्रतिमा सिंह

_____   

लोहड़ी पर अलग और आकर्षक लुक पाना चाहती हैं तो कुछ अभिनेत्रियों के खूबसूरत लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लोहड़ी पर परफेक्ट लुक पाने के लिए सारा अली खान के इस लुक को आप ट्राई कर सकती हैं। मैचिंग चुड़िंया जरूर कैरी करें।

         सारा अली खान ड्रेस

अगर आप हैवी लुक या ज्यादा मेकअप की शौकीन नहीं हैं तो आप इस ऑउटफिट को लोहड़ी के मौके पर ट्राई कर सकती हैं। 

          मौनी रॉय की साड़ी

आलिया का यह  लाइट और कम्फ़र्टेबल सूट स्टाइल आपको हर पार्टी या फंक्शन में आपको सबसे खूबसूरत दिखाएगा। 

       आलिया भट्ट का सूट

रॉयल और क्लासी लुक के लिए रकुल  के इस फ्लोरल प्रींट वाले सिल्क लहंगे और बिकिनी कट चोली लुक को अपना सकती हैं।

    रकुल प्रीत सिंह का लहंगा

लोहड़ी के मौके पर इसे पहनकर आप फेस्टिव रेडी हो सकती हैं। साथ ही चूड़ियां आपके इस लुक में चार चांद लगा देगा।

दिशा पाटनी का पटियाला सूट

ऐसे ट्रेडिशनल इंडो- वेस्टर्न आजकल काफी ट्रेंड में , जिसे आप लोहड़ी के अवसर पर पहनकर ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं।

कृति सेनन का इंडो- वेस्टर्न 

Happy Hormones: एंडोर्फिन लेवल को बूस्ट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

प्रतिमा सिंह