Valentine Day के दिन दिखना चाहती हैं  ख़ूबसूरत तो फॉलो करें नूपुर सेनन का स्किन केयर रूटीन

प्रतिमा सिंह

_____   

टॉलीवुड एक्ट्रेस नूपुर सेनन, कृति सेनन की बहन भी हैं, जिनका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग है। आप उनके स्किन केयर रूटीन को आजमा सकती हैं।

नुपुर के अनुसार, सुबह उठने के बाद सबसे पहले वह चेहरा धोती हैं। इसके लिए वो फेस वॉश यूज करती हैं, जो उनकी स्किन टाइप के अनुसार है। 

फेस वॉश के बाद कुछ भी अप्लाई नहीं करतीं। क्योंकि पूरा दिन मेकअप, सनस्क्रीन जैसी कई चीजों से स्किन सांस नहीं ले पाती। 

सुबह के वक्त चेहरा धोने के बाद कुछ समय के लिए नुपुर अपनी स्किन को सांस लेने के लिए ऐसे ही फ्री छोड़ देती हैं।

उनकी ब्यूटी रूटीन में सीरम भी है, जिसे वह अप्लाई करती हैं। नुपुर बताती हैं कि ज्यादा चीजों को अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। 

वह कुछ दादी नानी के नुस्खें भी  आजमाती हैं, जिसमें  कुछ हेयर मास्क और फेस पैक हैं, जो वो काफी समय से यूज करती आ रही हैं।

चेहरे पर वो पपीते का फेस पैक लगाती हैं, जो उनकी स्किन पर काफी सूट करता है और बालों के लिए वो अंडे का सफेद भाग लगाती हैं।

प्रतिमा सिंह

Dadi Maa Ke Nuskhe: कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं, ये घरेलू नुस्खे हैं यामी की ग्लोइंग स्किन का राज