Dadi Maa Ke Nuskhe: कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं, ये घरेलू नुस्खे हैं यामी की ग्लोइंग स्किन का राज

प्रतिमा सिंह

_____   

अभिनेत्री यामी गौतम के चेहरे पर एक अलग तरह का ग्लो नजर आता है। जानते हैं उनकी ग्लोइंग स्किन के राज के बारे में। 

उनका मानना है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स बालों और स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। वह दादी नानी मां के नुस्खे को आजमाती हैं। 

वह रोजाना हल्दी का स्क्रब या फेस पैक इस्तेमाल करती हैं। यह चुटकी भर हल्दी उनके चेहरे के दमक को बरकरार रखती है।  

हल्दी का स्क्रब या फेस पैक

उनके अनुसार वह अपने बालों के लिए सिरके का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनके हेयर को डीप कंडीशनिंग के साथ ही चमक भी मिलती है।

      बालों के लिए सिरका  

यामी अपनी त्वचा की डेड स्किन को हटाने के लिए हल्दी, शहद और चीनी का स्क्रब इस्तेमाल करती हैं, जिसको बनाना बेहद आसान है।  

हल्दी, शहद और चीनी का स्क्रब

यामी के अनुसार नेचुरली पिंक, सॉफ्ट और अच्छे लिप्स पाने के लिए वह रोजाना घी को अपने होठों पर जरूर अप्लाई करती हैं।

   गुलाबी होठों के लिए 'घी"

यामी अपनी लंबी और घनी पलकों के लिए कैस्टर तेल के साथ विटामिन ई ऑयल और एलोवेरा का पेस्ट बनाकर अप्लाई करती हैं।

          पलकों के लिए 

प्रतिमा सिंह

Beauty Tips: बिना मेकअप सुंदर दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स