निक्की कुमारी

beauty

चेहरे के अनचाहे बालों को 10 रुपए में ऐसे करें ब्लीज: Hair On Upper Lip Female

अगर आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल हैं और आप उन्हें बिना पैसा खर्च किए साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किचन की कुछ चीजें चाहिए। आइए जानें घर पर ही अनचाहे बाल कैसे साफ करें?

बेसन और हल्दी की मदद से आप फेशियल हेयर्स को ब्लीच कर सकते हैं। इसका रिजल्ट आपको थोड़ा लेट दिखेगा। इसमें दूध भी मिला सकते हैं। दूध में ब्लीचिंग प्रॉपटीज पाई जाती है।

बेसन और हल्दी

नींबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। इसे शहद के साथ लगाने से अपर लिप्स को कम करने और उनके रंग को हल्का करने में मदद मिलती है। सभी चीजों को मिक्स करके लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। 

नींबू और शहद

इसके लिए चीनी को 2 मिनट के लिए धीमी आंच पर पका लें। इसमें नींबू का रस मिला लें और फिर अपर लिप्स पर लगाएं। 10 मिनट के बाद इसे रगड़ते हुए साफ करें। इससे बालों की ग्रोथ कम होने लगती है। 

चीनी और नींबू

इसके लिए पपीते को मैश करके उसमें हल्दी मिला लें। इसके बाद इसे 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें। सूखने पर इसे बालों की ग्रोथ की दिशा में रगड़ते हुए साफ करें। इससे अनचाहे बाल कम होने लगेंगे।

पपीते और हल्दी

इसके लिए एक 1 चम्मच गेहूं में हल्दी मिलाएं और दूध के साथ इसका मिश्रण बनाएं। 15 मिनट इसे लगाने के बाद सूखने पर रगड़कर चेहरे को साफ कर लें। इससे बाल कम होंगे। 

गेहूं और हल्दी

1 चम्मच बेकिंग सोडा को गरम पानी में मिलाकर उसका घोल बनाएं। इसे रूई से अनचाहे बालों पर लगाएं। इसे रातभर लगाए रखने के बाद सुबह चेहरे को साफ कर लें। इससे आपको अनचाहे बालों से राहत मिलेगी।

बेकिंग सोडा लगाएं

निक्की कुमारी

बारिश के मौसम में स्कैल्प की खुजली कैसे दूर करें?