निक्की मिश्रा
Recipe
सूजी, दही, नमक, प्याज और मीठा सोडा मिक्स करके इसे तैयार किया जाता है।
सूजी चीला
भीगे हुए साबूदाने में पीसी हुई मूंगफली और कद्दूकस किए गाजर को डालकर इसे बनाएं।
साबूदाना चीला
ओट्स में दही और कुछ कद्दूकस की हुई सब्जियों को मिक्स करके इसे बनाते हैं।
ओट्स चीला
कद्दूकस किए लौकी में बेसन, नमक और हरी मिर्च डालकर इसे तैयार करते हैं।
लौकी बेसन चीला
इसे बनाने के लिए बेसन में अजवाइन, नमक और हरी मिर्च डालें।
बेसन चीला
सूजी और दही में पालक, प्याज और नमक डालकर इसे तैयार किया जाता है।
दही पालक चीला
गेहूं के आटे में गुड़ा का पानी डाला जाता है, जिसके बाद चीला तैयार होता है।
आटे का चीला
रागी के आटे में थोड़ा सा बेसन, प्याज और हरी मिर्च डालकर इसे बनाया जाता है।
रागी का चीला
बिना अंडे के बनाए स्वादिष्ट चॉकलेट ब्राउनी
निक्की मिश्रा
Recipe