निक्की मिश्रा
मिक्सिंग बाउल में 2 कप दूध ले लें। आप दूध के बजाय बादाम या ओट्स मिल्क ले सकते हैं।
अब इसमें आधा कप मेपल सीरप मिलाएं और फिर एक चौथाई कप पीनट बटर डाल दें।
अब एक टीस्पून वनीला एसेंस डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसमें दो कप ओट्स, दो बडे चम्मच कोको पाउडर, क्रश फ्लैक्स सीड्स मिलाएं।
इसके बाद इसमें 1 टी-स्पून बेकिंग पाउडर डालें और मिक्स करके 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
अब इसमें चॉकलेट चिप मिलाएं और एक बेकिंग ट्रे में इस मिश्रण को डालें।
बेक करने के लिए ओवन को 10 मिनट के लिए 180 डिग्री तापमान पर प्रीहीट करें।
इसके बाद केक को 180 डिग्री के लिए पूरे 30 से 35 मिनट के लिए बेक करें।
आप चाहें तो गैस पर भी इसे बेक कर सकते हैं। लीजिए चॉकलेट ब्राउनी तैयार है।
Recipes
निक्की मिश्रा