Recipes
निक्की मिश्रा
बेसन के ढोकले से बोर हो गए हैं, तो चावल के आटे में दही, सूजी, बेकिंग सोडा मिक्स करके ढोकला बनाएं।
ढोकला
रवा और चावल के आटे से बना यह वड़ा काफी स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स हो सकता है।
राइस वड़ा
मार्केट के कुरकुरे को छोड़िए। इस चावल के आटे, बेसन और गेहूं के आटे से बने कुरकुरे को खाइए।
राइस कुरकुरे
चावल का आटा, दूध, देसी घी से बना यह रसगुल्ला काफी यूनिक और स्वादिष्ट हो सकता है।
रसगुल्ला
चावल का आटा, चने की दाल और हरी मिर्च का यह फरा काफी अच्छा बनता है।
चावल का फरा
चावल का आटा, सूजी और कद्दूकस किए गए नारियल से बना यह डिश काफी स्वादिष्ट होता है।
उन्नी अप्पम
इसे चावल के आटे के अलावा हींग, बटर, तिल, नमक, भुना चना भी मिक्स करके तैयार किया जाता है।
मुरुक्कू
यह चावल के आटे में उड़द दाल, चना दाल, मूंगफली, बटर, तिल इत्यादि को मिक्स करके बनाया जाता है।
थट्टई
उबले आलू से बनाएं 8 स्वादिष्ट डिशेज़
निक्की मिश्रा