एथनिक वियर के साथ खूब जचेंगे ये ट्रेंडी मांग टीके, देखें डिजाइंस

Stylish Maang Tikka

प्रतिमा सिंह

मांग टीका के कई पैटर्न और डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। जिन्हें आप अपने बजट में खरीद सकती हैं। 

इन स्टाइलिश मांग टीका को आप एथनिक या इंडो-वेस्टर्न किसी भी लुक के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।

मांग टीका का ये स्टाइल इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ पर्ल हेड बैंड बढ़िया लगता है, जो आपको एलिगेंट देगा।

सिंपल लुक के लिए साड़ी पर कॉन्ट्रास्ट कलर का मांग टीका लगाएं। इसके साथ मिनिमल मेकअप लुक कैरी करें।  

 इस तरह के मैचिंग कलर वाले मांग टीके किसी भी आउटफिट के साथ जंचते हैं। इन्हें ड्रेस के कलर के हिसाब से चुनें।

एलिगेंट और क्लासी लुक के लिए सिंपल मांग टीके को इंडो-वेस्टर्न या सिंपल आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

चौड़े माथे वाली लड़कियों पर इस तरह का कुन्दन और मोतियो वाला मांग टीका काफी स्टाइलिश और आकर्षक दिखता है। 

पोटली बैग के ये लेटेस्ट डिजाइन बना देंगे दीवाना: Latest Potli Bags