मधु गोयल

Fashion

पोटली बैग के ये लेटेस्ट डिजाइन बना देंगे दीवाना: Latest Potli Bags

अगर आप एथनिक आउटफिट्स के साथ रॉयल लुक लेना चाहती हैं, तो आपको पोटली बैग कैरी करने चाहिए। आइए देखें पोटली बैग के कुछ लेटेस्ट डिजाइन-

अगर आप कोई हैवी आउटफिट कैरी करने वाली हैं, तो उसके साथ ये पर्ल पोटली बैग बहुत ही प्यारा लुक देगा। ये आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा।

पर्ल पोटली 

आजकल इस तरह के लटकन पोटली बैग भी काफी ट्रेंड में है। इसे आप सूट के साथ किसी खास फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। 

लटकन पोटली बैग

सफेद रंग के पर्ल वाला ये बैग बहुत ही क्यूट है। इसे कैरी करके आपके क्लास में चार-चांद लग जाएंगे। इसके बाद हर किसी की नजर आप पर ही होगी।

व्हाइट पर्ल बैग

लाइट सिक्वेन वाला ये पोटली बैग देखने में वाकई काफी शानदार है। इसे आप शादी या किसी बड़े फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। 

स्टोन बैग

हैवी इंब्रायड्री वाले इस बैग को कैरी करके आप और भी ज्यादा स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसे आप हर कलर में ट्राई कर सकती हैं। 

इंब्रायड्री बैग

इस तरह के शिमरी बैग काफी ट्रेंड में है। इसे आप अपने गाउन के साथ कैरी कर सकती हैं। ये बहुत ही क्लासी लुक देगा।

शिमरी बैग

मधु गोयल

किसी भी ड्रेस के साथ कैरी करें सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी, लगेंगी खूबसूरत