Renuka Goswami

Hair Styling

ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करेंगे ये हेयर स्टाइल 

फेस्टिवल्स में ग्लोइंग मेकअप और बढ़िया हेयर स्टाइलिंग से एथेनिक आउटफिट्स की खूबसूरती बढ़ जाती है। ऐसे में आप भी गणेश उत्सव के दौरान पूजा में इन ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल्स को ट्राई कर दिख सकती हैं, सबसे खास।  

गणेश उत्सव के दौरान अपने साड़ी लुक्स को रिट्रो लुक देना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की तरह बालों में बिची वेव्स के साथ फ्रेश गुलाबों को एक्सेसराइज कर सकती हैं। 

रेट्रो हेयर स्टाइल

कियारा ने यहां बालों को सिंपल लो पोनीटेल में टाय कर खूबसूरत गोल्डन लेस से एक्सेसराइज किया है। आप भी गोल्डन लेस के साथ ये ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। 

फेस्टिव पोनीटेल  

फेस्टिवल्स में एथेनिक आउटफिट्स को क्लासिक बन  के साथ कैरी किया जा सकता है। आप भी शनाया कपूर का ये गजरा बन सभी आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। 

क्लासिक गजरा बन 

इस लुक में अनन्या पांडे ने बालों को बीची वेव्स में स्टाइल किया है। ये हेयर स्टाइल यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है, आप इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं। 

स्टाइलिश वेवी कर्ल्स 

एथेनिक में सुपर हिट दिखने के लिए ईजी हेयर स्टाइल  चाहती हैं। तो जहान्वी का ये स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। जो जीरो एफर्ट्स में सुपर स्टाइलिश लुक दे सकता है। 

ट्रेंडी स्लीक पोनीटेल  

एथेनिक आउटफिट्स के साथ बालों को टाय करने के लिए सारा की तरह फ्रंट फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। जो आपको मिनटों में फेस्टिवल रेडी लुक दे सकता है।

फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल