Renuka Goswami
समर सीजन में अवनीत कौर के यूनिक और सुपर स्टाइलिश हेयर स्टाइलिंग आइडियाज को देखकर हर बोरिंग आउटफिट को मिनटों में दे सकती हैं, सुपर स्टाइलिश और कूल लुक।
अवनीत ने बालों को फ्रंट से स्लीक और बैक से कर्ली वेव्स में स्टाइल किया है। इस क्यूट हेयर स्टाइल को इंडियन और वेस्टर्न सभी आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।
हाफ टाय
एक्ट्रेस अवनीत कौर ने इस लुक में वायरल स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल को कैरी किया है। जो तुरंत किसी भी आउटफिट को एलिगेंट और एक्सपेंसिव लुक दे सकता है।
स्लीक पोनीटेल
अवनीत ने इस लुक में बालों को सुपर ट्रेंडिंग क्रेजी वेट हेयर स्टाइल लुक दिया है। आजकल ये हेयर स्टाइल ग्लोबल लेवल पर सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर है।
ट्रेंडी वेट हेयर
इंडियन आउटफिट्स के साथ आप भी अवनीत की तरह सिंपल स्लीक स्ट्रेट हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। ये हेयर स्टाइल आउटफिट की खूबसूरती को हाईलाइट करता है।
सिल्की स्ट्रेट हेयर
अवनीत ने इस लुक को बालों को सेंटर पार्टीशन के साथ स्लीक स्टाइल हाई हेयर बन में टाय किया है। आप भी अवनीत की तरह बैकलेस ड्रेस के साथ ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
स्लीक हाई बन
इस लुक में अवनीत ने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ काफी सिंपल और खूबसूरत लूज ब्रैड को स्टाइल किया है। आजकल लहंगे के साथ ये हेयर स्टाइल ट्रेंडिंग है।
सेंटर पार्टीशन लूज ब्रैड