भारत की ये जगहें हैं बेहद रोमांटिक, पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान

Travel

स्वाति कुमारी

अगर आप दिल्ली के आस-पास रहते हैं, तो शिमला पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह है। सर्दी के मौसम में तो वहां का नजारा देखने लायक होता है। 

शिमला

 अगर आपके पार्टनर को पहाड़ों में घूमना पसंद है, तो उन्हें इस वैलेंटाइन डे पर मसूरी घुमा लाएं। यहां कई ऐसी जगहें हैं, जिसे देखकर मन खुश हो जाएगा। 

मसूरी

अगर बात प्यार की हो रही हो, और ताजमहल का जिक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ ताजमहल घूमने जा सकते हैं। 

आगरा

वैलेंटाइन डे पर अक्सर लोग घूमने के लिए नैनीताल जाते हैं। यहां जाकर अपने पार्टनर के साथ बोटिंग जरूर करें। इससे आपके बीच भी प्यार बढ़ेगा।  

नैनीताल

फरवरी के महीने में भले ही सर्दी कम हो जाती है, लेकिन फिर भी पहाड़ों में आपको अच्छी खासी सर्दी देखने को मिल जाएगी। 

ऊटी 

मेघालय के शिलांग जाने का भी आप पार्टनर के साथ प्लान कर सकते हैं। आपको यहां स्थित लेडी हैदर पार्क, डॉन बास्को म्यूजियम और शिलांग पीक से प्यार हो जाएगा।

शिलांग

 कूर्ग दक्षिण भारत के खूबसूरत शहरों में से एक गिना जाता है। खासतौर पर कपल्स के लिए यह परफेक्ट डेस्टिनेशन स्पॉट है। 

कूर्ग

पार्टनर के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां से आप नंदा देवी पर्वत की चोटी का का खूबसूरत व अलौकिक नजारा देख सकते हैं।

कौसानी

माता लक्ष्मी के इन प्रसिद्ध मंदिरों में एक बार ज़रूर जाएं

Diwali 2023

स्वाति कुमारी