प्रतिमा सिंह

इस साल वेडिंग में छाए रहेंगे ये टॉप ब्राइडल मेकअप लुक्स

       Bridal Makeup

यह जानना जरूरी है कि आजकल कौन से मेकअप सबसे ज्यादा पॉपुलर या ट्रेंड में हैं और स्किन के हिसाब से किस तरह के मेकअप का सेलेक्शन करना सही है। 

ड्यूई मेकअप उन दुल्हनों के लिए सबसे बेस्ट है जो बहुत अधिक मेकअप नहीं चाहती है या जो लड़कियां बिलकुल कम मेकअप भी नहीं चाहती हैं। 

        ड्यूई मेकअप

एचडी मेकअप छोटी से छोटी खामियों को धुंधला करके एक सॉफ्ट एंड इवेन स्किन टोन पाने में मदद करता है। ये स्किन को हाइड्रेट और मोटा कर दिखा सकता है।  

       एचडी मेकअप  

इस मेकअप में लिक्विड फाउंडेशन को एयरगन के चैंबर में डालकर के चेहरे पर स्प्रे किया जाता है और ट्रिगर दबाते ही फाउंडेशन स्प्रे से चेहरे को फ्लॉलेस फिनिश लुक देता है।  

      एयरब्रश मेकअप

जिन लोगों को मेकअप के बाद जलन या सूजन की समस्या होती है। उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है सेंसिटिव स्किन वाली लड़किया बिना हिचकिचाहट के इसे चुन सकती हैं। 

       मिनरल मेकअप 

मैट ब्राइडल मेकअप में मैट फ़िनिश वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाता है। इसके लिए फाउंडेशन, ब्लश, फेस पाउडर, आईशैडो और लिपस्टिक का इस्तेमाल होता है।  

  मैट ब्राइडल मेकअप

 शिमर मेकअप ऐसी दुल्हनों के लिए बैस्ट है जो अपने लुक में कुछ शाइन और ड्रामैटिक ट्विस्ट डालना चाहती हैं। शिमर मेकअप चेहरे को यंग दिखा सकता है।  

  शिमर ब्राइडल मेकअप  

प्रतिमा सिंह

Dadi ke Nuskhe:  DIY बीटरूट लिप बाम से होठों को बनाएं सॉफ्ट