प्रतिमा सिंह
मार्केट में मिलने वाली लिपस्टिक, जो देखने में भी काफी अच्छे लगती है। लेकिन इनसे धीरे-धीरे होंठ खराब होते चले जाते हैं।
ऐसे में सबसे अच्छा उपाय है कि आप घर पर ही बनी नेचुरल लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जिसे आसानी से बना सकती हैं।
इस लाल लिपस्टिक को बनाने के लिए आपको चुकंदर, नारियल तेल और वैसलीन इन तीन चीजों की आवश्यकता होगी।
इस लिप बाम को बनाने के लिए सबसे पहले आप दो से तीन चुकंदर को छिलकर अच्छे से धोकर अच्छे से कद्दूकस कर लें।
फिर इसे किसी कपड़े में बांधकर इसका रस अच्छे से निकाल दें। इसके बाद इस रस में एक चम्मच वैसलीन अच्छे से मिला लें।
इसे और भी गुणवान बनाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
वैसलीन, विटामिन ई , नारियल तेल और चुकंदर जूस के मिश्रण को अच्छे से मिलाकर किसी छोटे कंटेनर या डब्बे में रख दें।
दो से तीन घंटे तक फ्रिज में रखने के बाद चुकंदर की लिपस्टिक होठों पर इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाएगी।
प्रतिमा सिंह