प्रतिमा सिंह
कोरियन त्वचा बेदाग और चमकती नजर आती है। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो थोड़ी सी कोशिश से आप कोरियन ग्लास स्किन पा सकती हैं।
पहला स्टेप है फेस क्लींजिंग। इसके लिए कोई भी माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल अपने चेहरे को साफ करने के लिए करें। फिर गुनगुने पानी चेहरा धोएं।
अपने फेस पर क्लींजिंग मिल्क अप्लाई करें। 4-5 मिनट हल्के हाथों से फेस पर मसाज करें। उअब गीले टॉवल से अपने फेस को पोछ लें।
अपने चेहरे पर हल्की थपकी के साथ टोनर्स का इस्तेमाल करें। कॉटन से रगड़ने के बजाय आप इसे अपने हाथों से चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।
अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करके इसे अच्छे से मसाज करें। इस स्किन के रूटीन को फॉलो करके आप मन चाहा कोरियन ग्लास स्किन पा सकती हैं।
घर पर सूजी और शहद के द्वारा बनाए गए पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि स्क्रबिंग करते वक्त आप चेहरे को बहुत ज्यादा ना रगड़ें।
दही और शहद को मिक्स करके इसे स्किन पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट इसे सूखने के लिए छोड़ दें । इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
प्रतिमा सिंह