प्रतिमा सिंह

टीवी एक्ट्रेस उल्का गुप्ता के साड़ी हेयरस्टाइल को करें रीक्रिएट

     Hairstyles

एक्ट्रेस की तरह सिंपल पोनीटेल बनाकर उसमें फूल लगा सकती हैं। ये काफी आसान और खूबसूरत हेयर स्टाइल है जो आपको काफी पसंद आएगा।

 पोनीटेल विद फ्लावर

बीच की मांग निकालकर आगे के थोड़े बालों से चोटी गुथ लें और इसे हाफ पिन अप की तरफ पीछे क्लिप से लगा लें।  ये लुक साड़ी के साथ परफेक्ट है।

    ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड

इस हेयर स्टाइल को आप किसी भी तरह की ड्रेस पर कर सकती हैं। अगर आपको खुले बालों से परेशानी होती है तो साइड से पिनअप कर सकती हैं।

     हैवी कर्ल्स

ये हेयर स्टाइल देखने में बेहद क्लासी लगती है।आप हेयर स्टाइलिंग टूल की मदद से बालों को स्ट्रैट कर लें। इसे ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

ओपन स्लीक हेयर 

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सिंपल गजरा बन हेयरस्टाइल को चुना है। इसके लिए आप बालों से साधारण तरीके का जुड़ा बना लें और फिर उसमें कोई गजरा लगा लें। 

       गजरा बन 

इसके लिए फ्रंट पर कई तरह की हेयर स्टाइल को अपनाया जा सकता है, लेकिन बैक में बालों को समेट कर  उसे रोल करके मेसी बन बनाया जा सकता है।

      लूस मेसी बन

बीच मांग निकालकर आप एक सिंपल ब्रेड के साथ गजरा या फूल लगाकर ट्रेडिशन लुक पा सकती हैं। ये स्टाइल आपकी साड़ी के साथ खूब फबेगी।

   सिंपल स्लीक लो ब्रेड

 साड़ी के साथ मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो उल्का गुप्ता की तरह बालों को साइड पार्टीशन कर लें। इसके बालों को हल्का सा कर्ल करके खुला छोड़ दें।

वेवी ओपेन हेयर लुक

प्रतिमा सिंह

Hairstyles For Saree: साड़ी पर खूब जचेगी प्रिया मराठे की ये आसान हेयरस्टाइल्स