हैदराबाद के टॉप 10 स्ट्रीट फूड
Food
निधि मिश्रा
हैदराबादी हलीम
हलीम हैदराबाद का फेमस स्ट्रीट फूड है।
इसे मटन, दाल, गेहूं और मसालों से
बनाया जाता है।
हैदराबादी फिरनी
फिरनी हैदराबाद का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड
है। अगर आपको मीठा पसंद है, तो आप
इसका स्वाद जरूर चखें।
फालूदा
हैदराबाद का फलूदा बहुत ज्यादा फेमस है।
ये आपको यहां के हर गली- नुकड़ में देखने
को मिल जाएंगा।
ईरानी चाय
हैदराबाद की ईरानी चाय पूरे भारत में मशहूर है। चारमिनार के पास मिलने वाली इस
चाय को लोग खूब पीते है।
डबल का मीठा
ये डिश हैदराबाद का पारंपरिक स्ट्रीट फूड
है। ये एक प्रकार की स्वीड डिश है। इसे
ब्रेड और दूध से बनाया जाता है।
बोटी कबाब
अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन है,
तो आपको हैदराबाद के फेमस स्ट्रीट फूड
बोटी कबाब को जरूर चखना चाहिए।
हैदराबादी बिरयानी
हैदराबादी बिरयानी यहां का स्पेशल स्ट्रीट
फूड है। अगर आप हैदराबाद आए, तो यहां
की बिरयानी को एक बार जरूर ट्राई करें।
कीमा समोसा
हैदराबाद का कीमा समोसा स्ट्रीट फूड के
लिए बहुत प्रसिद्ध है। इसमें आलू की
जगह चिकन की फिंलिग की जाती है।
मिर्ची का सालन
यहां का मीर्ची सालन भी बहुत फेमस है।
इसे हरी मिर्च, नारियल, मूंगफली और तिल
के साथ तैयार किया जाता है।
पेसरट्टू डोसा
डोसा आमतौर पर उड़द दाल और चावल के बैटर बनाते है। इस डोसे को मूंग दाल के बैटर से बनाया जाता है। ये यहां का फेमस स्ट्रीट फूड है।
तमिलनाडु के टॉप 10 स्ट्रीट फूड
Food
निधि मिश्रा
Learn more