निक्की कुमारी
Lifestyle
क्या आप ये जानते हैं टूथपेस्ट की मदद से आप दांत ही नहीं घर के कई आइटम्स की सफाई कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं टूथपेस्ट के कुछ ऐसे ही जबरदस्त हैक्स के बारे में-
मेकअप से जुड़े हॉट टूल में दाग या खरोंच लग गए हैं तो इसे टूथपेस्ट से आसानी से साफ कर सकते हैं। इसे टूल्स पर लगाएं और सूती कपड़े से रगड़कर इसे साफ कर लें।
मेकअप टूल की सफाई
अक्सर कपड़े के जलने की वजह से आयरन प्लेट्स नीचे से काली पड़ जाती है। इस पर टूथपेस्ट को 10 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर स्क्रबर की मदद से उसे साफ करें।
आयरन प्रेस
बर्तन धोने के बाद कई बार सिंक में तेल और कई जिद्दी दाग लग जाते हैं। इसे साफ करने के लिए सिंक पर टूथपेस्ट की एक लेयर लगाएं और इसे ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें।
सिंक की सफाई
अगर आपकी बाइक या स्कूटी की हेडलाइट फॉगी हो गई है, तो उस पर टूथपेस्ट लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ें। इसके बाद स्क्रबर और पानी से इसे रगड़कर साफ कर लें।
हेडलाइट साफ करें
अगर आपके फोन की स्क्रीन पर गंदगी जमा होने लगी है, तो इस पर एक लेयर टूथपेस्ट की लगाएं। इसके बाद इसे सूती कपड़े और पानी की मदद से साफ कर लें।
फोन की स्क्रीन
आप घर की कांच की खिड़की से लेकर मिरर तक को भी टूथपेस्ट की मदद से साफ कर सकती हैं। इसे लगाकर पानी और सूती कपड़े की मदद से इसे साफ करें।
शीशे की सफाई
निक्की कुमारी
जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए आजमाएं ये हैक्स: Kitchen Hacks