मधु गोयल

Lifestyle 

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए आजमाएं ये हैक्स: Kitchen Hacks

अक्सर खाना बनाते हुए बर्तन जल जाते हैं या फिर उनपर कालापन आने लगता है। ऐसे में बर्तनों को नई जैसी चमक देने के लिए आजमाएं ये आसान हैक्स-

अगर आपके बर्तनों की चमक भी कम हो गई है, तो उन्हें फिर से चमक देने के लिए आप उन्हें बेकिंग सोडा के घोल से साफ कर सकते हैं। 

बेकिंग सोडा

हाइड्रोजन पेरोक्साइड को अपने जले हुए बर्तनों पर 10 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे स्क्रबर से अच्छे से साफ कर लें। बर्तन चमक जाएगा। 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

विनेगर को अपने जले हुए बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में इसे गीले स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ करें। इससे बर्तन साफ हो जाएगा। 

व्हाइट विनेगर

नींबू में क्लींनिंग एजेंट पाए जाते हैं। इसे काटकर इस पर नींबू लगाएं और इसे बर्तनों पर अच्छे से रब करें। इसके बाद इसे डिश क्लीनिंग सोप से साफ कर लें। 

नींबू से सफाई

जले हुए बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिलाकर गर्म करें फिर रगड़कर साफ कर लें। इसके बाद इसे डिश क्लीनिंग सोप से आराम से साफ कर लें। 

टमाटर के रस से सफाई

जले हुए बर्तन में नमक और पानी डाल कर 4 मिनट तक उबालें फिर दाग को बर्तन धोने वाले तार या ब्रश से साफ कर लें। ये काफी आसान हैक है। 

नमक से करें साफ 

मधु  गोयल

ऑयली एग्जॉस्ट फैन को कैसे साफ करें? जानें 5 हैक्स: Oily Exhaust Fan