मधु गोयल

Lifestyle 

ऑयली एग्जॉस्ट फैन को कैसे साफ करें? जानें 5 हैक्स: Oily Exhaust Fan

खाना बनाने के बाद किचन के एग्जॉस्ट फैन में सारी चिकनाई जमा हो जाती है। इसे साफ करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। ऐसे में 5 आसान हैक्स की मदद से आप इसे साफ कर सकते हैं। 

सिरके और नींबू के रस को मिलाकर एक स्क्रबर की मदद से फैन के ब्लेड्स को अच्छे से रगड़ें। इसके बाद इसे डिटर्जेंट की मदद से साफ करके सूती कपड़े से पोंछ लें। 

सिरके से सफाई

लिक्विड नेल पेंट रिमूवर को एक कॉटन के कपड़े पर लगाएं और इससे फैन के ब्लेड्स को रगड़ें। इस तरीके से पंखे की चिकनाई अच्छे से साफ हो जाएगी। इसके बाद सोप से साफ करें। 

नेल पेंट रिमूवर

बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाएं और टूथब्रश की मदद से पंखे को रगड़कर साफ करें। इससे जिद्दी चिकनाई अच्छे से निकल जाएगी। इसके बाद इसे लिक्विड सोप से साफ करें। 

बेकिंग सोडा

ब्लीच पाउडर की मदद से हर तरह की गंदगी साफ हो जाएगी। इसे विनेगर के साथ मिलाकर फैन को ब्रश से रगड़कर साफ करें। इसके बाद इसे सूती कपड़े से पोंछ लें। 

ब्लीच से सफाई

इससे काले हो चुके फैन को साफ किया जा सकता है। फैन पर टूथपेस्ट लगाकर उसे ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। इसके बाद इसे सोप की मदद से साफ कर लें। 

टूथपेस्ट

नींबू को दो हिस्सों में काटकर नमक में डिप करें और उससे फैन को रगड़ें। स्क्रबर की मदद से फैन को साफ करें। इसकी मदद से पुराने से पुराना दाग साफ हो जाएगा। 

नमक से सफाई 

मधु  गोयल

सुई में नहीं डाल पातीं धागा? आजमाएं ये आसान हैक्स: Threading Needle