मधु गोयल
Lifestyle
सुई में धागा डालने की समस्या हर किसी को होती है। कई बार तो मिनटों के मेहनत के बाद भी सुई में धागा जाता ही नहीं। ऐसे में हम आपको बताएंगे सुई में धागा डालने के हैक्स-
एक टूथब्रश की मदद से सुई में धागा डाल सकते हैं। धागे को टूथब्रश के रेशों पर रखें और उस पर सुई को दबाएं। इससे आसानी से धागा सुई में जाएगा।
टूथब्रश से
इस हैक के लिए आपको धागे के किनारे पर नेलपेंट लगाना है और उसे हल्का सा सुखा लें। इसके बाद ये कड़क होकर आसानी से सुई में चला जाएगा।
नेलपेंट लगाएं
अगर काफी मेहनत के बाद भी धागा सुई में नहीं जा पा रहा है, तो ऐसे में उसके कोने पर ग्लू लगाकर सुखा लें और इसके बाद इसे सुई में आसानी से डाल लें।
ग्लू लगाएं
अगर आपके पास कोई सामान नहीं है, तो धागे को हाथों से रगड़ें और सीधा करें। इससे कुछ ही देर के अंदर धागा सुई में आसानी से चला जाएगा।
रब करें
इसके अलावा आप अपने धागे पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा सकते हैं। इसके बाद धागा कड़क हो जाएगा और सेकेंड्स के अंदर आसानी से सुई में घुस जाएगा।
टूथपेस्ट लगाएं
इस ट्रिक के लिए आपको धागे को मोमबत्ती के ऊपर थोड़ा सा रगड़ना है। इससे उस पर मोम लग जाएगी और धागा आसानी के साथ सुई में चला जाएगा।
मोमबत्ती से डालें
मधु गोयल
अखरोट का छिलके को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें इस्तेमाल: Walnut Peel Uses