मधु गोयल
Lifestyle
अगर अखरोट खाने के बाद आप भी उसका छिलका फेंक देते हैं, तो अब ये गलती न करें। अखरोट के छिलके से आप अपने कई काम आसानी से कर सकते हैं। आइए जानें-
अखरोट के छिलकों में विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ऐसे में इसके छिलकों की चाय आपकी सेहत के लिए बहुत ही बेहतरीन होती है। इसे जरूर ट्राई करें।
चाय बनाएं
अखरोट के छिलके का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं, इससे त्वचा की डेड सेल्स से छुटकारा मिलता है और त्वचा निखरती है। इससे दाग-धब्बे भी दूर होते हैं और ब्लैकहेड्स साफ होते हैं।
बनाएं फेस पैक
अखरोट के छिलके से खाद बनाने के लिए एक चम्मच अल्कोहल को अखरोट के छिलके पर डालें और उसे जलाकर राख बना दें। अब जले हुए छिलके की राख को क्रश करके पौधे में डालें।
छिलके से बनाएं खाद
अखरोट के छिलके से भी आप घर की सजावट कर सकते हैं। इसके लिए आप अखरोट के छिलके से वॉल आर्ट बनाएं। ये आपके घर की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे।
घर की सजावट
एक पैन में दो गिलास पानी और अखरोट के छिलके डालकर तीस मिनट उबालें। दांतों को ब्रश करने के बाद अखरोट के छिलके से तैयार माउथ वॉश से मुंह रिंस कर लें।
बनाएं माउथवॉश
इसकी मदद से आप अपनी खूबसूरती को भी बढ़ा सकते हैं। इसे अच्छे से पीसकर इसका पाउडर बना लें। इसके अंदर बादाम का तेल मिलाकर इससे चेहरे को स्क्रब करें।
फेस स्क्रब बनाएं
मधु गोयल