प्रतिमा सिंह
_____
फाउंडेशन मेकअप का बेस होता है, ऐसे में इसे चेहरे पर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह वॉश करें। फिर फेस को पोछकर मॉइश्चराइजर लगाएं।
फेस वॉश
फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाना कभी न भूलें। इसके बाद फाउंडेशन स्किन पर एक समान लगता है।
प्राइमर
चेहरे पर हाथ से फाउंडेशन कभी न लगाएं बल्कि ब्रश या ब्यूटी ब्लैंडर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की खूबसूरती निखरती है।
ब्लेंड करें
मेकअप ब्लेंड करते समय स्किन को न रगड़ें। स्पंज को चेहरे पर थपथपा कर लगाएं, इससे फाउंडेशन अच्छी तरह ब्लेंड होता है।
स्पंज का इस्तेमाल
दिन में चेहरे पर फाउंडेशन लगाना चाहती हैं तो इसके लिए फाउंडेशन लाइट लें ताकि ये आपके स्किन टोन से मैच करें।
लाइट फाउंडेशन
फेस पर फाउंडेशन अप्लाई कर रही हैं तो इसके बाद मेकअप देर तक टिका रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
सेटिंग स्प्रे
प्रतिमा सिंह