निक्की कुमारी

Beauty Tips

तारा सुतारिया के खूबसूरत आई मेकअप लुक्स बना देंगे दीवाना: Tara Sutaria

तारा सुतारिया अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, उनके आई मेकअप मेकअप लुक्स को आप भी इस फेस्टिव सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

फेस्टिव सीजन से लेकर शादी तक आपके हैवी आउटफिट्स के साथ इस तरह का गोल्डन मेकअप चांद सी खूबसूरती देने का काम करेगा।

गोल्डन आई मेकअप

आजकल इस तरह का ग्लॉसी आई मेकअप ट्रेंड में है। इसे आप अपने वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

ग्लॉसी पीच आई मेकअप

डेट नाइट पर जाना हो या फिर किसी नाइट पार्टी में इस बेहतरीन आई मेकअप के साथ आप बहुत ही गॉर्जियस दिखने वाली हैं। 

शिमर आई मेकअप

अगर अपनी आंखों के जादू से आप सभी को घायल करना चाहती हैं, तो आपको तारा सुतारिया के इस स्मोकी आई स्मच मेकअप को रिक्रिएट करना चाहिए। 

स्मोकी आई मेकअप

एक क्यूट और ग्लॉसी लुक के लिए आप इस तरह के ब्लशी पिंक आई मेकअप को ट्राई कर सकती हैं। ये हर तरह के आउटफिट पर अच्छा लगेगा।

ब्लशी आई मेकअप

अगर आपको बहुत ज्यादा हैवी मेकअप करना पसंद नहीं है, तो एक नेचुरल लुक के लिए आप तारा के इस मिनिमल आई मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं।

मिनिमल आई मेकअप

निक्की कुमारी

करवाचौथ पर दिखेंगी चांद सी खूबसूरत, ट्राई करें उर्वशी के मेकअप लुक्स: Karwa Chauth