निक्की कुमारी
Beauty Tips
इस करवाचौथ अगर आप सबसे हसीन दिखना चाहती हैं, तो आपको बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौलेता के मेकअप लुक्स जरूर ट्राई करने चाहिए।
अगर आप भी अपने चेहरे पर ग्लॉसी फिनिश चाहती हैं, तो आपको उर्वशी के इस मेकअप लुक को इस करवाचौथ पर जरूर रिक्रिएट करना चाहिए।
ग्लॉसी मेकअप
नाइट ओकेजन के लिए बोल्ड मेकअप काफी अच्छे रहते हैं। करवाचौथ पर साड़ी के साथ इस तरह के मेकअप में आप बहुत ही शानदार लगेंगी।
बोल्ड मेकअप
इस ग्लिटर आई मेकअप के साथ आप करवाचौथ की रात में सबसे अलग दिखने वाली हैं। इसे कैरी करके आप किसी हुस्न परी से कम नहीं लगेंगी।
ग्लिटरी आई मेकअप
अगर आप अपनी आंखों को सजाना पसंद करती हैं, तो आपके लिए उर्वशी का ये स्मोकी आई मेकअप परफेक्ट रहेगा। इसके साथ आप लहंगा भी पहन सकती हैं।
स्मोकी आई मकेअप
उर्वशी का ये मेकअप लुक काफी रॉयल है। रात के वक्त इस मेकअप के साथ आप चांद से भी ज्यादा चमकने वाली हैं। ये आपको कमाल का लुक देगा।
गोल्डन मेकअप
इस करवाचौथ आप एक्ट्रेस के इस पीच मेकअप लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। इससे आपका मेकअप काफी नेचुरल नजर आएगा।
पीच मेकअप
निक्की कुमारी
40 के बाद भी दिखेंगी जवां, रोज करें ये 6 काम: Anti Ageing Tips