Fashion Tips: शॉल को इस तरह करें स्टाइल और बन जाएं फैशन क्वीन

प्रतिमा सिंह

_____   

कई लोगों को ये लगता है कि शॉल उनकी वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ अच्छा नहीं लगेगा तो ये आपकी बस एक गलतफहमी है।

इसके लिए शॉल को फोल्ड करके गले में डाल लें और ऊपर से लॉन्ग कोट वियर कर लें। इससे आपका लुक सबसे अलग लगेगा।

         मफलर स्टाइल

प्रिंटेड शॉल को तिकोना फोल्ड करे फिर पीछे नेक से आगे लाएं। अब दोनों सिरों को कंधे पर पिन करके शॉल वाला श्रग तैयार कर लें।

              श्रग स्टाइल 

शॉल को गले में डालें और इसके एक सिरे को दूसरे सिरे से लंबा रखें। लंबे सिरे को गले के चारों तरफ लपेटते हुए दूसरी तरफ ले जाएं।

     स्कार्फ की तरह लपेटें

हल्की ठंड में भारी-भरकम पहनने की जगह आप टैसल डिटेलिंग वाली शॉल कैरी करके फंकी और एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

   टैसल डिटेलिंग शॉल

स्कर्ट या ड्रेसज के साथ शॉल डालना चाहती हैं तो शॉल को दोनों कंधों पर दुपट्टे की तरह डालें और पीछे या आगे से गांठ लगा दें। 

            गांठ बांधें

स्टाइलिश लुक के लिए आप टाइट्स और डेनिम्स के साथ शॉल को दोनों कंधों पर डालें और स्टेटमेंट बेल्ट के साथ सिंच करें। 

      बेल्ट लगाएं

Instant Glow: त्योहारों पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राई करें मसूर दाल और चावल से बना ये होममेड स्क्रब

प्रतिमा सिंह