Storing Tips
इन 10 फलों को भूलकर भी
फ्रिज में नहीं रखना चाहिए
निधि मिश्रा
खीरा
खीरा को फ्रिज में रखने से इन पर
पानी के धब्बे पड़ जाते है, जिसकी
वजह से ये जल्दी खराब हो जाते है।
केला
केले को फ्रिज में रखने से इसकी
पकने की गति धीमी हो जाती है
और स्वाद भी कड़वा हो जाता है।
आम
आम को फ्रिज में रखने से जल्दी
खराब होने का डर रहता है। इसलिए आम को फ्रिज में नही रखना चाहिए।
खरबूजा
खरबूजा को फ्रिज में स्टोर करने से ये अंदर से खराब हो जाते है। इसलिए इसे फ्रिज में स्टोर करने की गलती ना करें।
एवोकाडो
एवोकाडो को फ्रिज में स्टोर करके रखने से इनकी पकने की अवधि धीमी हो जाती है, जिसकी वजह से स्वाद कड़वा हो जाता है।
पपीता
पपीता को फ्रिज में स्टोर करने से
ये पकते नही है। साथ ही खराब
होने का भी डर बना रहता है।
लीची
लीची को फ्रिज में स्टोर करने से ये अंदर से गल जाते है और ऊपर से सख्त हो जाते है। इसलिए इसे फ्रिज में ना रखें।
तरबूज
कटे हुए तरबूज को फ्रिज में रखने से इनके पोषक तत्व नष्ट हो जाते है और एंटीऑक्सीडेंट भी खराब हो जाते है।
आलू बुखारा
आलू बुखारा को फ्रिज में स्टोर करने से नमी खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से इसका स्वाद भी कड़वा हो जाता है।
कीवी
कीवी को फ्रिज में रखने से उसकी
नमी खत्म हो जाती है, जिसकी
ये जल्दी खराब हो जाते है।
Storing Tips
लंबे समय तक पनीर को
कैसे स्टोर करें?
निधि मिश्रा
Learn more