KITCHEN HACKS

 लंबे समय तक पनीर को  कैसे स्टोर करें?

निधि मिश्रा

 पनीर बाजार से लाने के कुछ दिनों बाद ही  खट्टी हो जाती है।आज लंबे समय तक पनीर  को स्टोर करने के टिप्स जानेंगे।

गीले सूती कपड़े में बांधे

पनीर को गीले सूते कपड़े में बांधकर रखें।  ऐसा करने से पनीर पीला नहीं पड़ेगा और  लंबे समय तक चलेगा।

नमक के पानी का इस्तेमाल

एक बर्तन में गर्म पानी करके उसमें नमक  मिलाए। फिर इस पानी में हफ्ते भर के  लिए पनीर को स्टोर करके रखें।

पानी में रखें

एक बर्तन में पानी लें और उसमें पनीर को  डिप करके रखें। ऐसा करने से पनीर  लंबे समय तक फ्रेश रहेगा।

 जिप बैग में रखें

 पनीर को टुकड़ों में काटें और जिप बैग  में रखकर फ्रीजर में स्टोर करें। ऐसे में  पनीर खराब नहीं होंगा।

डेट देखकर खरीदें

पनीर खरीदते समय ध्यान रहें कि यह ताजा हो। पैकेज्‍ड पनीर हो, तो एक्सपायरी डेट देख लें। इस पनीर को उससे ज्यादा दिन तक स्टोर ना करें।

गर्म पानी का करें प्रयोग

स्टोर किया हुआ पनीर चिपचिपा हो जाता है।  ऐसे में पनीर को गर्म पानी में डालने  के बाद इस्तेमाल करें।

KITCHEN HACKS

अदरक को लंबे समय तक  ऐसे करें स्टोर

निधि मिश्रा