Kitchen Storage Tips
15 टिप्स से किचन की चीजों को लंबे समय तक रखें फ्रेश
निधि मिश्रा
गेहूं का आटा
गेहूं के आटे में कीड़े ना हो इसके लिए इसमें तेजपत्ता डालकर रखें।
सूजी
सूजी को लंबे समय तक रखने के लिए इसे डिब्बे में बंद करके फ्रिज में रखें।
चीनी या गुड़
चीनी या गुड़ में चीटियां ना लगे इसके लिए इसके डिब्बे में 5- 6 लौंग डालकर रखें।
रोटी
रोटी को नरम और ताजा रखने के लिए रोटी के डिब्बे में अदरक का टुकड़ा डालकर रखें।
मशरूम
मशरूम को फ्रेश रखने के लिए इसे जिपलॉक बैग में बंद करके फ्रिज में रखें।
मटर
मटर को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए जिपलॉक बैग में बंद करके फ्रीजर में रखें।
लाल मिर्च पाउडर
लाल मिर्च को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए डिब्बे में हींग का टुकड़ा डालकर रखें।
किशमिश
किशमिश को स्टोर करने के लिए इसे एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखें।
गूंथा हुआ आटा
गूंथा हुआ आटा बच जाएं तो आटे में देशी घी लगाकर रख देने से आटा काला नहीं पड़ता है।
काजू
काजू में कीड़े लगने से बचाने के लिए एयरटाइट डिब्बे में 5- 6 लौंग डालकर रखें।
हरी मिर्च
हरी मिर्च को ताजा रखने के लिए इसकी डंठल को तोड़े और फिर डिब्बे में बंद करके रखें।
चावल
कच्चे चावल को कीड़ा ना लगे इसके लिए इसमें साबुत नमक के कुछ टुकड़े डालकर रखें।
हरा धनिया
हरी धनिया के पत्ते को तोड़कर एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखें।
भिंडी
भिंडी लंबे समय तक स्टोर करने के लिए इस पर सरसों का तेल लगाकर फिर फ्रिज में रखें।
पेस्ट
अदरक, लहसुन और हरी मिर्च के पेस्ट को गर्म तेल और नमक मिलाकर हफ्ते भर के लिए स्टोर करें।
Storing Tips
इन 10 फलों को भूलकर भी
फ्रिज में नहीं रखना चाहिए
निधि मिश्रा
Learn more