प्रतिमा सिंह

परफेक्ट स्मोकी आई मेकअप के लिए आसान गाइड

        Eye makeup

अगर आप भी मेकअप की शौकीन हैं और आपको परफेक्ट स्मोकी आई लुक की चाहत है तो इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करें। इससे लुक पाने में मदद मिलेगी।

स्मोकी आई लुक के लिए फुल कवरेज कंसीलर, आईशैडो ब्रश, ब्लेंडिंग ब्रश, आईशैडो पैलेट, ब्लैक जेल आईलाइनर और ब्लैक कलर मस्कारा की जरूरत होती है। 

प्राइमिंग के लिए आईशैडो प्राइमर या ब्राइटनिंग कंसीलर में से किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। दोनों ही आपकी आई एरिया को चिकना करने में मदद करेंगे।   

         स्टेप 1-  बेस तैयार करें

परफेक्ट स्मोकी आई में तीन अलग-अलग शेड होते हैं, जिसमें मोबाइल लिड, क्रीज़ कलर और हाइलाइट शेड शामिल है। इनके लिए डीप, लाइट और मिड-टोन यूज होता है।

          स्टेप 2- आईशैडो शेड्स चुनें

एक फ्लैट आईशैडो ब्रश से आखों पर बेस कलर लगाएं। इसके लिए लाइट पिंक या लाइट ब्राउन कलर चुनें। कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं और डीप आईशैडो लगाकर ब्लेंड करें। 

         स्टेप 3- बेस आईशैडो लगाएं

अपनी ऊपरी पलकों की लाइन पर आईलाइनर लगाएं। इसके लिए पेंसिल या लिक्विड आईलाइनर का उपयोग कर सकते हैं।   काजल भी इस लुक को निखार सकता है।

           स्टेप 4- आईलाइनर लगाएं 

मस्कारा वैंड से या लैश कर्लर से पलकों को कर्ल करें फिर अपने ऊपरी और निचले पलकों पर मस्कारा का एक कोट लगाकर अपने स्मोकी आई मेकअप लुक को पूरा करें।  

      स्टेप 5- मस्कारा से दिखेगा फर्क 

Makeup Hacks: डबल चिन को छिपाने के लिए आसान मेकअप हैक्स

प्रतिमा सिंह