प्रतिमा सिंह
कई बार मोटापे या चबी फेस की वजह से डबल चिन की समस्या हो जाती है, जो आपके चेहरे के पूरे लुक को बिगाड़ देता है। इसके लिए वर्कआउट और योगा बताए जाते हैं।
आप डबल चिन को कुछ मेकअप टिप्स की मदद से तुरंत छिपा सकती हैं। आप इस स्टेप बाय स्टेप मेकअप गाइड से अपने डबल चिन को आसानी से हाइड कर सकती हैं।
एक समान बेस के लिए प्राइमर का उपयोग करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहेगा। इसके बाद फाउंडेशन की मदद से इवन टोन के लिए स्मूद बेस क्रिएट करें।
स्टेप 1- बेदाग बेस मेकअप
गालों को हाइलाइट करने के लिए ब्लश लगाएं। ब्रोंजर की मदद से जॉ लाइन पर ब्रश करें। रंग गेहुंआ या गहरा है, तो गोल्ड टोन वाला ब्रोंजर चुनें और गोरे रंग कि लिए पिंक शेड चुनें।
स्टेप 2- सही ब्रोंजर शेड चुनें
डबल चिन को छुपाने के लिए यहां अच्छे से कॉन्टूर करें। ठोड़ी के नीचे कॉन्टूरिंग ब्रश से ट्रायंगल शेप क्रिएट करें और इसे अच्छे से ब्लेंड करें। कॉन्टूर को स्किन से डार्कर शेड ही खरीदें।
स्टेप 3- परफेक्ट कॉन्टूरिंग
आपके होंठों का रंग आपके लुक में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। अपनी डबल चिन को छिपाने के लिए डीप रेड, डीब ब्राउन जैसे बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 4- लिपस्टिक करेगी मदद
तुरंत अपनी डबल चिन को छिपाना चाहती हैं, तो टेपिंग एक आसान उपाय है। इसके लिए एक छोर को टेप करना है, इसे पीछे की ओर खींचें और दूसरे छोर को टेप करें।
स्टेप 5- टेप हैक्स करें ट्राई
प्रतिमा सिंह