प्रतिमा सिंह
एक बाद हमेशा याद रखें कि आपको किसी भी मेकअप के दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना नहीं भूलना है। कंडीशन में सनस्क्रीन लगाने में लापरवाही न बरतें।
स्टेप 1- सनस्क्रीन से करें दोस्ती
मेकअप को मिनिमलिस्टिक रखना एक नेचुरल और फ्रेश लुक को परफेक्ट बनाने की गाइड है। एक्स्ट्रा ऑयल और ग्लो को रोकने के लिए अपने चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं।
स्टेप 2- कॉम्पैक्ट पाउडर
अगले स्टेप में गालों पर हल्की लाली लाने के लिए पिंक या कोरल जैसे हल्के शेड का वाले ब्लश पैलेट का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक फ़्लफ़ी पाउडर ब्रश का उपयोग करें।
स्टेप 3- लाइट ब्लश लगाएं
भौंहों को आकर्षक दिखाने के लिए आइब्रो पेंसिल का यूज करें और पतला स्ट्रोक क्रिएट करें, लेकिन इसे नेचुरल ही रखें। स्पूली ब्रश से इसे ब्लेंड करके इस स्टेप को पूरा करें।
स्टेप 4- आइब्रो मेकअप कैसे करें
लाइट ब्राउन कलर के मैट फ़िनिश आईशैडो के साथ स्मज्ड पेंसिल लाइन को सेट करें। आप अपने आई मेकअप को बेहतर बनाने के लिए क्लासिक ब्लैक आईलाइनर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 5- आई मेकअप
अपनी अपर आईलैश पर आई पेंसिल से लाइन बनाएं। परफेक्शन के लिए आप जीप ब्राउन कलर की आई पेंसिल का उपयोग कर सकती हैं। पेंसिल ब्रश से इसे पूरी तरह से स्मज करें।
स्टेप 6- आइलैश को करें लाइन
अपने मनपसंद लिप कलर का एक कोट अप्लाई करके लुक को पूरा करें। अगर आपको हल्के ग्लॉसी लिप्स पसंद हैं तो लिप्सटिक के ऊपर लिप ग्लॉस का एक कोट अप्लाई करें।
स्टेप 7- लिप मेकअप
प्रतिमा सिंह