प्रतिमा सिंह
बिगिनर्स के लिए पलकों पर मस्कारा अप्लाई करना इतना आसान नहीं होता। इस ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना मुश्किल टास्क बन जाता है। मस्कारा लगाने से आँखों की सुंदरता और बढ़ जाती है।
अगर आपको मस्कारा लगाने की सही टेक्नीक नहीं आती इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आप स्टेप बाय स्टेप मस्कारा लगाने की गाइड को अपनाकर इस काम को आसान बना सकती है।
मस्कारा लगाने से पहले आईलैशेस कर्लर की मदद से पलकों को ऊपर की ओर उठाएं और लंबा करने की कोशिश करें। ऐसा करके बेहतर तरीके से आपका मस्कारा आईलैश पर चिपक जाता है।
स्टेप 1- पलकों को कर्ल करें
आईलैश प्राइमर को पलकों पर अप्लाई किया जाता है ताकि इन पर आईशैडो गिरने से बचाया जा सके। इससे आईलैश अलग-अलग और मोटी नजर आती हैं। पलकों पर इसका दो कोट अप्लाई करें।
स्टेप 2- आईलैश प्राइमर का इस्तेमाल
हमेशा निचली पलकों से मस्कारा लगाने की शुरुआत करनी चाहिए और हल्के हाथों से लोअर लैशेस पर मस्कारा अप्लाई करें। टॉप लैशेस पर मस्कारा लगाते समय आगे की ओर सीधे देखने की कोशिश करें।
स्टेप 3- मस्कारा लगाने का सही तरीका
टॉप लैशेस के साथ ही लोअर लैशेस पर मस्कारा लगाना ना भूलें। लोअर लैशेस पर मस्कारा लगाने के लिए एक टिशू पेपर को लैशेज के नीचे सेट करें। इसके बाद ही एप्लीकेटर से मस्कारा लगाएं।
स्टेप 4- निचली पलकों पर ऐसे लगाएं मस्कारा
टॉप लैशेज पर मस्कारा लगाने से पहले ट्यूब के वैंड को घूमाकर उसके किनारे पर एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को पोंछ दें। उसके बाद इसे पलकों पर अप्लाई करें। इससे पलकें बहुत भारी होने से बचेंगी।
स्टेप 5- टॉप लैशेज पर लगाएं मस्कारा
प्रतिमा सिंह