श्वेता
बारिश के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में कुछ चीजों का इस्तेमाल कर आप चेहरे का ग्लो बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं-
बारिश के मौसम में आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। यह त्वचा में नमी बनाये रखता है और मानसून में होने वाले फोडे-फुंसियों को दूर करता है।
एलोवेरा
मानसून में आप केले का पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकते हैं। केला त्वचा में नमी बनाए रखता है। इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है।
केला
बारिश के मौसम में आप अपने चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगा सकते हैं। चंदन में एंटी एजिंग गुण होते हैं, यह उम्र से पहले आने वाले झुर्रियों से बचाता है।
चंदन पाउडर
बारिश के मौसम में चेहरे पर हल्दी लगाने से ग्लो आता है। इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो मुहांसों को दूर करते हैं।
हल्दी पाउडर
मानसून में आलू का रस भी चेहरे की सफाई के लिए काफी अच्छा होता है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा में कसाव आता है।
आलू का रस
श्वेता