श्‍वेता

Skin care

ग्लास जैसी स्किन के लिए शहतूत फेस पैक

1 चम्मच पपीते के गूदे में 2 चम्मच शहतूत के पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 30 मिनट बाद धो लें।

शहतूत और पपीता फेस पैक

1 चम्मच मुलतानी मिट्टी और आधा चम्मच शहतूत को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 20 मिनट बाद धो लें।

शहतूत और मुलतानी मिट्टी फेस पैक

1 चम्मच शहतूत पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 30 मिनट बाद धो लें।

शहतूत और एलोवेरा जेल फेस पैक

1 चम्मच शहतूत पाउडर और आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 10 मिनट बाद धो लें।

शहतूत और शहद फेस पैक

1 चम्मच खीरे के रस में 1 चम्मच शहतूत पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें।

शहतूत और खीरे का फेस पैक

1 चम्मच शहतूत पाउडर में कुछ बूंदे नींबू और गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें।

शहतूत, नींबू और गुलाब जल फेस पैक

1 चम्मच शहतूत पाउडर को 1 चम्मच दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 10 मिनट बाद धो लें।

शहतूत और दही फेस पैक

1 चम्मच शहतूत का रस, बेसन और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 30 मिनट बाद धो लें।

शहतूत और बेसन फेस पैक

श्‍वेता

Skin Care: आलूबुखारे से बने फेस पैक आपकी स्किन समस्याओं को कर सकते हैं छूमंतर