इन आसान तरीकों से बिना मेकअप के भी लग सकते हैं खूबसूरत

SKIN CARE

अंजली मृणाल

अगर आप भी रोज-रोज मेकअप लगा कर थक गए हैं तो अब अपनी स्किन को आराम देने का टाइम आ गया है।

चाहें आपका स्किन टोन या स्किन टाइप कोई भी हो आपको खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करने की जरूरत नहीं है। 

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आप बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिख सकते हैं। 

हेल्दी स्किन के लिए सही स्किन केयर के अलावा, सही न्यूट्रिशन, रेगुलर एक्सरसाइज़ और पूरी नींद जरुरी होती है। 

CTM यानी क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग, बेसिक स्किन केयर का एक अहम् हिस्सा है तो उसे कभी ना भूलें। 

हर रात अपनी आंखों के लिए अंडर आई क्रीम  का इस्तेमाल करें। इससे आपके डार्क सर्कल्स  और पफीनेस दूर रहेंगे।

आइब्रो से लेकर फेशियल हेयर, हेयर कट,और मैनीक्योर-पेडीक्योर तक स्टाइल करके रखेंगे, तो आप ऐसे ही खूबसूरत लगने लगेंगे।      

अपने लिप्स की केयर करना ना भूलें। समय-समय पर एक्सफोलिएशन और लिप मास्क का इस्तेमाल करते रहें। 

बेदाग त्वचा के लिए बेसन से बनाएं ये स्क्रब

Skin Care Tips:

प्रियंका शर्मा