हेल्दी स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 7 फेस सीरम

Skin Care Tips:

प्रियंका शर्मा

आज के समय में फेस सीरम स्किन केयर के लिए सबसे ज्यादा चर्चित प्रोडक्ट्स में से एक है।

आप मार्केट के सीरम की जगह घर पर बने फेस सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तरीकों से घर पर बनाएं फेस सीरम -

1oz बादाम तेल, 1oz एवोकाडो का तेल, 10 बूंद गुलाब का तेल और 10 बूंद चंदन का तेल मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके रोज इस्तेमाल करें।

नरिशिंग फेस सीरम

2 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच गुलाब जल और 2 विटामिन ई कैप्सूल को अच्छे से मिक्स करें। इसे कुछ देर फेस पर लगाएं और धो दें।

एंटी डार्क स्पॉट फेस सीरम

1oz जोजोबा तेल, 1oz अंगूर के बीज का तेल, 10 बूंद रोजमेरी तेल और टी ट्री ऑयल को अच्छे से मिक्स करें। चेहरे पर लगाएं।

एंटी-एजिंग सीरम

1oz नारियल का तेल, 1oz गुलाब का तेल, 10 बूंद लैवेंडर का तेल और 10 बूंद जेरेनियम के तेल को अच्छे से मिक्स कर लें।

हाइड्रेटिंग सीरम

1oz बादाम का तेल, 1oz ईवनिंग प्रिमरोज तेल, 10 बूंद नेरोली ऑयल और इलंग-इलंग का तेल। अब इसे मिक्स करें और स्किन पर लगाएं।

सॉफ्ट और शाइनी स्किन के लिए सीरम

1oz बादाम का तेल, 1oz अंगूर के बीज का तेल, 10 बूंद नींबू का तेल और लोबान के तेल को अच्छे से मिला लें।

ग्लोइंग फेस सीरम

1oz कैलेंडुला तेल, 1oz कैमोमाइल तेल और 10 बूंद लैवेंडर के तेल को मिक्स करें। अब इसे कांच की बोतल में स्टोर करें।

स्किन सूथिंग सीरम

1oz अंगूर के बीज का तेल, 1oz जोजोबा तेल, 10 बूंद लैवेंडर का तेल और जेरेनियम एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदों को अच्छे से मिक्स करें।

स्किन टोन के लिए फेस सीरम