प्रेग्नेंसी में चेहरे की झाइयां कैसे दूर करें?

निक्की मिश्रा

SKIN CARE

प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव की वजह से  चेहरे पर झाइयां हो सकती है।

टमाटर के रस को स्किन पर नियमित रूप से मसाज करें। इससे झाइयां कम होंगी। 

एलोवेरा को नियमित रूप से लगाने से इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

नींबू को शहद या फिर सेब के सिरके में मिक्स करके लगाने से झाइयां कम होंगी।

बेसन में मुल्तानी मिट्टी और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इससे झाइयां कम होंगी।

ग्रीन टी बैग को ठंडा करके रोजाना झाइयों पर मसाज करें। इससे काफी लाभ मिलेगा।

संतरे के छिलकों में पाउडर में गुलाबजल मिक्स करके चेहरे पर लगाने से राहत मिलेगी।

घर पर इन 10 तरीकों से करें स्क्रब

निक्की मिश्रा

SKIN CARE