घर पर इन 10 तरीकों से करें स्क्रब

निक्की मिश्रा

SKIN CARE

चेहरे पर स्क्रब करने के लिए 1 चम्मच शहद में 2 चम्मच चीनी मिक्स करके एप्लाई करें।

शहद और शुगर स्क्रब 

1 चम्मच ओटमील में 1 चम्मच दही मिक्स करके सर्कुलेशन मोशन में स्क्रब करें।

ओटमील और दही स्क्रब 

1 चम्मच कॉफी पाउडर में नारियल तेल मिक्स करके स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

कॉफी स्क्रब

2 से 3 स्ट्रॉबेरी को मैश करें और शहद मिक्स करके इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

स्ट्रॉबेरी और शहद स्क्रब

बेकिंग सोडा में पानी मिक्स करके इसे चेहरे  पर स्क्रब की तरह यूज़ करें।

बेकिंग सोडा स्क्रब

स्क्रब करने के लिए नींबू के रस में ब्राउन शुगर मिक्स करके इसे चेहरे पर लगाएं।

नींबू और ब्राउन शुगर स्क्रब

आधा केला लें। इसमें बादाम को क्रश करके डालें और चेहरे पर स्क्रब करें।

केला और बादाम स्क्रब

कद्दूकस किए खीरे में नमक को मिक्स करके  चेहरे पर स्क्रब करें।

खीरा और नमक स्क्रब

इसके लिए आधा एवोकाडो लें। इसमें शहद मिक्स करके इसे चेहरे पर लगाएं।

एवोकाडो और शहद स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए ग्रीन टी में चीनी को मिक्स करके चेहरे पर स्क्रब करें।

ग्रीन टी और चीनी स्क्रब

चेहरे पर इन 7 तरीकों से लगाएं आलू 

निक्की मिश्रा

Skin Care