सुनैना

Skin Care

घर पर काले धब्बों का इलाज करने के लिए मुलेठी फेस पैक

तीन चम्मच मुलेठी, एक चम्मच गुलाब जल और शहद मिला लें। दस मिनट चहरे पर लगायें और धो लें।

एक चम्मच मुलेठी, चंदन पाउडर और दूध मिला लें। पंद्रह मिनट चहरे पर लगायें और धो लें।

एक चम्मच मुलेठी पाउडर, बेंटोनाइट क्ले, आधा चम्मच शहर और गुलाब जल मिला लें। आधा घंटा चहरे पर लगायें और धो लें।

ओटमील और मुलेठी पाउडर में कुछ बूंदे गुलाब जल और ग्लिसरीन की मिला लें। चहरे पर लगायें और कुछ देर बाद धो लें।

एक चम्मच मुलेठी पाउडर में एक चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी मिला लें। पंद्रह मिनट चहरे पर लगायें और धो लें।

दो चम्मच मुलेठी पाउडर, बेसन और दूध को मिला लें। दस मिनट चहरे पर लगायें और धो लें।

संतरे के छिलके का पाउडर, मुलेठी पाउडर और कुछ बूंदे गुलाब जल की मिला लें। पंद्रह मिनट चहरे पर लगायें और धो लें।

एक चम्मच शहद में, आधा मैश बनाना और एक चम्मच मुलेठी पाउडर मिला लें। आधा घंटा लगायें और धो लें।

Skin Care: चमकती त्वचा पाने के लिए ये 8 फूड्स हैं बेस्ट