श्वेता
1 चम्मच शहद में 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना ले। इसे वैक्स की तरह चहरे पर लगाएं। अब कॉटन स्ट्रिप की मदद से चेहरे के अनचाहे बालों को हटाएं।
शहद और चीनी
1 बाउल में बेसन, गुलाब जल और कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद रगड़ते हुए चेहरा साफ कर लें। इससे बाल कम हो जाते हैं।
बेसन और गुलाब जल
थोड़े से पपीते को मैश कर इसमें 1 चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इससे 2-3 मिनट चेहरे की मसाज करें और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे अनचाहे बाल कम होते हैं।
पपीता और हल्दी
2 चम्मच ओट्स और 1 एक पका हुआ केला मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और हल्का सूख जाने पर चेहरे पर 10 मिनट के लिए मालिश करें। इससे बाल धीरे धीरे निकल जाएंगे।
केला और ओटमील
2 चम्मच पपीते का गूदे में 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें।इसे चेहरे पर लगाएं और जब सूख जाए, तो बालों के उगने की उल्टी दिशा में इसे रगड़कर निकालें।
पपीता और एलोवेरा
1 अंडे का सफेद भाग लें और इसमें आधा चम्मच कॉर्नस्टार्च मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर हाथ से रगड़ दें। इससे अनचाहे बाल निकल जाते हैं।
कॉर्नस्टार्च और अंडे
1चम्मच मेथी दाना और 1 चम्मच हरे चने को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और जब सूख जाए तो सूती कपडे से उल्टी दिशा में साफ कर लें। इससे अनचाहे बाल हट जाते हैं।
मेथी और हरा चना
श्वेता