Skin Care

श्‍वेता

चेहरे की स्किन ढीली पड़ गई है तो इन घरेलू तरीकों से करें टाइट

उम्र के साथ हमारी स्किन ढीली पड़ने लगती है। अगर आपकी स्किन भी ढीली होने लगी है, तो इन घरेलू उपायों से आप इसे टाइट कर सकते हैं।

प्रोटीन से भरपूर अंडा स्किन को फायदा पहुंचाता है। अंडे के सफेद भाग को बीट कर चेहरे पर लगाएं और15 मिनट बाद पानी से धो दें।

अंडा

हाथ में तेल लें और इससे त्वचा पर धीरे-धीरे मालिश करें। तेल को रात भर लगा रहने दें और उठने पर गुनगुने पानी से धो लें।

नारियल तेल

एक पके केले को मैश करके चिकना पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

केला

खीरे को छीलकर ब्लेंडर में उसका रस निकाल लें। एक कॉटन बॉल की मदद से इसके रस को त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

खीरा

एलोवेरा की एक पत्ती लें और उसमें मौजूद जेल को निकाल लें। इसे सीधे त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

एलोवेरा जेल

कॉफी बीन्स में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से ढीली त्वचा पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें और गुनगुने पानी से धो लें।

कॉफी

ग्रीन टी के यूज्ड बैग को ठंडा होने दें फिर इसे स्किन पर रब करें और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। यह फेस के लिए बढ़िया मास्क का काम करता है।

ग्रीन टी

श्‍वेता

 ग्लास जैसी स्किन के लिए शहतूत फेस पैक

Skin Care